Eye Flu aur usska Ghareloo Upchar|आई फ्लू और उसका घरेलू उपचार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Eye Flu aur usska Ghareloo Upchar|आई फ्लू और उसका घरेलू उपचार

 आई फ्लू और उसका घरेलू उपचार

Eye Flu aur usska Ghareloo Upchar
प्रोफेसर हकीम नफीसुर्रेहमान थानवी सहारनपुर

 आई फ्लू और उसका घरेलू उपचार

आज कल यह बीमारी एक महामारी की तरह फैल रही है।

इस रोग में आंख की सफेद झिल्ली लाल हो जाती है और आंख में ऐसी चुभन महसूस होती है मानो उसमें कुछ गिर गया हो, जिससे आंखों से तरल पदार्थ आंसू के रूप में निकलने लगता है। कभी-कभी प्रभावित आंख के पपोटे भी सूज जाते हैं और सोने के बाद चिपचिपे हो जाते हैं।

इस रोग को कंजंक्टिवाइटिस और आंख आना आदि भी कहा जाता है। जब बीमारी महामारी के रूप में वायरल होती है तो आमतौर पर कम से कम तीन दिन और अधिकतम पंद्रह दिन में खुद ही ठीक हो जाती है। बस आंखों को ताजे पानी से धोते रहें, आंखों को साफ करने के लिए मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें, आंखों को रगड़ने, तेज रोशनी, ज्यादा धुएं और धूल आदि से बचाएं।

फिर भी इलाज के तौर पर

1.    दिन में तीन से चार बार प्रभावित आंख में गुलाब जल की दो-दो बूंदें डालें

2.    दो ग्राम सुहागा, छह ग्राम हल्दी, एक पाव पानी में उबालकर उसमें मुलायम कपड़ा भिगोकर आंख बंद करके उनकी सिकाई करें।

3.    6 ग्राम सौंफ, 6 ग्राम सूखा धनिया और 6 ग्राम चीनी मिलाकर इसका काढ़ा बनाकर सुबह-शाम पिएं।

Post a Comment

0 Comments